राजा सिंह महाविद्यालय,सिवान का सञ्चालन जयप्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा तथा बिहार सरकार के तत्वाधान एवं इनके निर्देशानुसार 1971 से ही होता आ रहा है
स्थायी प्राचार्य के अभाब में एवं कतिपय अन्य कारणों से विकाश की धारा समय समय पर बाधित होती रही है,प्राचार्य के रूप में इसके संचालन का दायित्व 21.05.2025
को मुझे विश्वबिद्यालय द्वारा सौंपा गया यह अत्यंत हर्स का विषय है,की नियुक्ति तिथि से ही महाविद्यालय के निरंतर विकाश एवं अभिबृद्धि के लिए किये गए प्रयासों का भरपूर समर्थन बिश्वविद्यालय
,परसासन,प्रबुद्धजनता, ऊर्जावान छात्र/छात्राओ,विध्वान ,शिक्षकेतवर-कर्मचारियों ,प्राध्यापको सम्मानित अभिभावकों ,जनप्रतिनिधियो एवं उदार दाताओ के द्वारा प्राप्त होता रहा है,तदनुसार महाविध्यालय
निरंतर विकाश पथ पर अग्रसर है |
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह समर्थन पूर्ववत महाविधालय को प्रापत होता रहेगा तथा सबके सहयोग से महाविधालय की श्री बृद्धि तीब्र गति से निरंतर होती रहेगी |
Principal
(D.R Ajay Kumar Pandit)
Raja Singh College,SiwanPrincipalPh.D.in (Physics)